हरिद्वार, जून 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल आयुर्वेदिक विवि के चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने बकाया वेतन को लेकर सातवें दिन भी आंदोलन जारी रखा। कर्मचारियों ने तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर 26 जून को सांकेतिक तालाबंदी की जाएगी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की आर्थिक हालत दयनीय हो चुकी है। राशन-पानी से लेकर बच्चों की फीस तक की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, गुरुकुल आयुर्वेदिक विवि शाखा के अध्यक्ष ताजबर सिंह, मंत्री मनीष पंवार और उपाध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...