हरिद्वार, जून 20 -- गुरुकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को कर्मचारियों ने तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर बकाया वेतन दिलाने की मांग की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ताजबर नेगी और मंत्री मनीष पंवार ने विवि प्रशासन से जल्द वेतन संकट का समाधान कर कर्मचारियों को राहत प्रदान देने को कहा। लोकेंद्र और राकेश ने कहा कि विवि प्रशासन वेतन की समस्या का स्थायी समाधान नहीं करता है तो कर्मचारियों को निदेशक, आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाओं के अधीन किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से स्पष्ट जवाब देने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...