बस्ती, नवम्बर 11 -- बस्ती। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष रामचरन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे पदाधिकारियों, कर्मचारियों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पहुंचे कर्मियों ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को चार सूत्री मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के अनुसार पहले की तरह नियुक्ति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती से रोक हटाने, रिक्त पदों पर भर्ती, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, निजीकरण प्रक्रिया समाप्त किये जाने की मांग किया। ज्ञापन देने के बाद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद अध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष रामअधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की मांगों का समर्थन करते हुये कहा कि मांगे जायज हैं। यदि ...