हजारीबाग, अगस्त 10 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के तत्वावधान में चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 24 अगस्त को अग्रसेन भवन में किया जाएगा। यह आयोजन पिछले चार वर्षों से मंडल के श्याम प्रेमियों के तत्वावधान में पूरी निष्ठा, श्रम और समर्पण भाव से संपन्न किया जा रहा है। इस बार के कार्यक्रम को श्री श्याम परिवार, तुलसी धाम, कोलकाता का पावन आशीर्वाद मिलेगा। जबकि विशेष सहयोगी संस्था के रूप में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, रामगढ़ कैंट शामिल होंगे। इस दौरान देश के विख्यात भजन गायक हरमिंदर पाल सिंह रोमी, चैतन्य दाधीच, और दीपांशु अग्रवाल भजन पेश करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:15 बजे बाबा श्याम की भव्य पूजा-अर्चना के साथ होगा। इसके भव्य दरबार, अलौकिक शृंगार और मधुर संकीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक एवं सांस...