लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ के विभिन्न स्कूलों व क्लबों के कराटे खिलाड़ियों को हुनर को दिखाने का मौका नौ नवंबर को मिलेगा। चतुर्थ शिवानी कप कराटे चैँपियनशिप चौक स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ और शिवानी पब्लिक स्कूल के संयुक्त देखरेख में कराटे के मुकाबले खेले जायेंगे। चैंपियनशिप के बारे में शिवानी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ सुधीर दुबे के अनुसार एक दिवसीय इस चैंपियनशिप में 46 स्वर्ण, 46 रजत व 92 कांस्य सहित कुल 184 पदक पर दांव पर होंगे। चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर व कैडेट आयु वर्ग में काता के 12 सहित कुमिते के 34 भार वर्गो में स्पर्धाएं होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...