रांची, नवम्बर 4 -- झारखंड सरकार ने झारखंड राज्य बहुद्देशीय कर्मी भर्ती-सेवाशर्त नियमावली 2025 के गठन को स्वीकृति दे दी है। इससे अब 10वीं पास अभ्यर्थियों की चतुर्थवर्गीय पदों पर नियुक्ति हो सकेगी। इन्हें 5200 से 20,200 वेतनमान व 1800 का ग्रेड पे मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में राज्य के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और राजकीय पॉलिटेक्निक-राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों के कर्मियों को एक जनवरी 2016 से पेंशन व पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि दो बातों पर सहमति बनी है। एक जनवरी 2016 में सेवानिवृत्त या मृत शिक्षकों की पेंशन-पारिवारिक पेंशन का निर्धारण किया जाए। इसमें सेवानिवृत्ति या मृत्यु ...