पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर। वाईजेके स्टूडेंट फेडरेशन के पदाधिकारी विकास यादव ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं को दिग्भ्रमित कर रही है। पलामू में चतुर्थ वर्गीय बहाली हो रही है। पलामू के युवाओं ने बहाली प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। साथ ही पलामू के युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की थी। बात सरकार तक पहुंचने पर बहाली को स्थगित कर दिए जाने की खबर भी प्रकाशित हुई। परंतु बहाली की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कोई अधिकारिक पत्र पलामू जिला प्रशाशन को अबतक नहीं मिली है। इसके कारण युवा परेशान हैं। सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...