रांची, सितम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर आगामी 25 सितंबर को 'नियुक्ति नियमावली समिति की बैठक बुलाई गई है। राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति के लिए तैयार हो रही नियमावली प्रारूप पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। नियमावली को अंतिम रूप देने के बाद कार्मिक विभाग इस पर कैबिनेट से स्वीकृति लेगा। इसके बाद राज्य में इन पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें कि पलामू जिले में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर उठे विवाद के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर रोक लगा दी थी। उन्होंने यह रोक नई नियुक्ति नियमावली बनने तक के लिए लगाई थी। उसके बाद से कार्मिक विभाग नई नियमावली बनाने की तैयारी कर रहा है। दो कैडर बनाया जाएगा मि...