पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिले में चतुर्थवर्गीय पदों के बहाली को लेकर शनिवार को दिन भर समाहरणालय परिसर में गहमा गहमी रही। विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 585 पदों के लिए जारी किया है। आवेदन भरने का अंतिम तिथि पांच जुलाई है। शनिवार को छात्राओं ने विज्ञापन में त्रुटियों को लेकर प्रदर्शन किया। 251 बर्खास्त अनुसेवकों ने समायोजन करने की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया। भारतीय जनता पार्टी ने समारहणालय परिसर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। छात्रों ने समाहणालय परिसर में प्रदर्शन करते हुए कहा कि विज्ञापन में मैट्रिक के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर पैनल निर्माण की बात कही गई है,जो सरासर छात्रों के साथ धोखा है। मैट्रिक के अंक के आधार पर पैनल निर्माण नहीं किया जाए, बल्कि इसके लिए लिखित परीक्षा ...