पलामू, दिसम्बर 4 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति के अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को मांग पत्र भी सौंपा। धरना-प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा के आधार पर नियुक्ति लेनी होगी। छात्र एकता जिंदाबाद आदि नारे भी लगा रहे थे। वक्ताओं ने कहा कि पलामू में मैट्रिक के अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है,जो अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जिले में 35 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यथियों की मांग है कि इसके लिए लिखित परीक्षा ली जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता सत्यनारायण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनूप कुमा...