पलामू, दिसम्बर 4 -- चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति के अभ्यर्थियों का धरना आज मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति के अभ्यर्थियों की बैठक बुधवार को कचहरी परिसर में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियुक्ति की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध की जाएगी कि पलामू में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नियुक्ति की बहाली हो रही है वो दसवीं के अंक के आधार पर न हो बल्कि परीक्षा के माध्यम से किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण शुक्ला,अनूप कुमार पासवान, विकास यादव,अमरेश यादव, जनेश शर्मा, ब्रजेश मेहता ,संदीप पासवान, विकाश पासवान, सुजीत पासवान, विकाश कुमार यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...