चतरा, जून 29 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, जिला शाखा चतरा की ओर से शनिवार अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के उपरांत डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड को एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की गई है। जिला अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगें रखी गई हैं। जिसमें अनुबंधकर्मियों का स्थायीकरण, सभी विभागों में नियमितीकरण, मानदेय में वृद्धि, छठे वेतन आयोग की अनुशंसा आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं, तो राज्यभर के कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर जिला सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र ...