बक्सर, दिसम्बर 22 -- युवा के लिए ----- फोटो संख्या 23 कैप्शन - सोमवार को दिलीप पाठक की श्रद्धांजलि सभा में भाग लेते लोग। बक्सर। सदर प्रखंड के अर्जुनपुर स्थित हेरिटेज स्कूल और श्री ईश्वरमुनि एजुकेशनल सोसायटी एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी, स्व. दिलीप कुमार पाठक की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में अवस्थित उनके प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके अंगवस्त्र व माल्यार्पण करते हुए शुरू की गई। मौके पर उपस्थित सभी ने पुष्प व माला अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्राओं ने अध्यात्म पर आधारित स्वागत गीत को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संबोधन में विद्यालय के प्रेसिडेंट ने स्व. दिलीप पाठक के जीवन का परिचय देते हुए उनके उद्देश्यों व सपनों के साकार करने की बात कह...