महाराजगंज, अगस्त 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के राजाजीपुरम वार्ड बेलवा चौधरी स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज के संस्थापक, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य गो सेवा आयोग उदयभान मल्ल की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह व जयमंगल कन्नौजिया रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, अजय कुमार श्रीवास्तव, महंथ संकर्षण रामानुज दास, पंडित अवधेश चौबे आदि ने स्वर्गीय मल्ल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान चोखराज विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिवाजी सिंह, ओए जोसफ, डॉ. पंकज तिवारी, अमरेंद्र मणि पांडेय, अनिल जोशी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...