सुल्तानपुर, अप्रैल 19 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ में डॉ. लक्ष्मीकांत साहू के चतुर्थ पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुण्यतिथि के मौके पर कोरोना योद्धा के पिता रामप्यारे साहू, चाचा अमृतलाल साहू, भाई रजनीकांत साहू ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डॉ. लक्ष्मीकांत साहू लखनऊ मेडिकल कॉलेज से वर्ष 2011 में एमबीबीएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बने और लोगों की सेवा शुरू की। वह अमेठी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात थे और अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना काल में मरीजों का इलाज किया। जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे तब वह मरीजों का इलाज कर रहे थे। मरीज का इलाज करते-करते वह स्वयं संक्रमित हो गए और 19 अप्रैल वर्ष 2021 को उनका निधन हो गया। क्षेत्र वासियों ने कोरोना योद्धा के नाम...