साहिबगंज, नवम्बर 10 -- बरहेट l सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह के एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय के कुल 48 छात्र उड़ीसा के राउरकेला में आयोजित 4 वां नेशनल इएमआरएस स्पोर्ट्स मीट 2025 में शामिल होने के लिए रवाना हुए l बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार ने बताया कि यह खेल उड़ीसा राज्य के राउरकेला में 11 नवम्बर से 15 नवंबर तक आयोजित हो रही है l वहीँ इस खेल में देश के 20 राज्यों के एकलव्य विद्यालय के छात्र भाग लेंगे l इसमें कबड्डी,योगा,चेस, बैडमिंटन,वॉलीबाल,फुटबॉल एथलेटिक्स, हैंडबॉल,बॉक्सिंग आदि खेल आयोजित की जाती है lवही भोगनाडीह के टीम में प्राचार्य प्रमोद कुमार, खेल शिक्षक मोहन लाल सोरेन,अमित कुमार, जितेंद्र कुमार दास भी शामिल होने जा रहे हैं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...