एटा, फरवरी 4 -- नगर के एमजीएम इंटर कालेज मैदान में श्री सहस्त्र चंडी दिव्या महायज्ञ एवं संत प्रवचन कार्यक्रम के चौथे दिन संस्कृत विद्यालय प्राचार्य डॉ. शिवा भारद्वाज के सहयोगी आचार्य के सानिध्य में प्रथम, द्वितीय पाली में कुल 85 जोड़ों ने यज्ञ में आहुति देकर विश्व शांति के लिए हवन किया। सहस्त्र चंडी दिव्या महायज्ञ के प्रमुख कार्यकर्ता दीपक पालीवाल, शिवा पाठक ने बताया कि कल आज 4 फरवरी को प्रवचन प्रारंभ होंगे। इस दौरान शुभम कौशल ईश्वर प्रसाद गुप्ता, गिर्राज राठी, बकुल कुमार, सचिन अग्रवाल, रमाकांत गौड़, नीरज बंसल, कृष्ण मोहन गुप्ता, अजय सिंह, मुकेश शर्मा, अमित पालीवाल, शिवा पाठक, श्यामलाल वर्मा, मनोज वर्मा, नरेंद्र दीक्षित, सतेंद्र पाल सिंह, संतोष कुमार, अजय मित्तल, सुदीप अग्रवाल, मनोज मित्तल, आशीष मित्तल, डॉ गौरव गोयल, गौरव अग्रवाल, राकेश अग...