दुमका, नवम्बर 2 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड के आस्ताजोड़ा गांव में चल रही साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा श्रवण का विशेष आयोजन हुआ। वृंदावन धाम से पधारे कथावाचक संजय शास्त्री जी महाराज ने इस अवसर पर भक्त अजामिल, प्रहलाद जी, गजेंद्र मोक्ष तथा समुद्र मंथन की अद्भुत लीलाओं का वर्णन किया। साथ ही राम जन्म और कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व भी श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया। महाराज जी ने अजामिल चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि कलयुग में भगवान के नाम का स्मरण ही मोक्ष का मार्ग है। सतयुग में ध्यान, त्रेता में यज्ञ, द्वापर में पूजन से जो फल प्राप्त होता था, वही कलयुग में भगवान के नाम का सच्चे मन से जप करने से मिल जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान के नाम की महिमा सर्वोपरि है और केवल नाम-स्मरण से जीव का उद्धार संभव है। प्रहल...