दुमका, मई 29 -- दुमका, प्रतिनिधि चतुर्थ झारखंड गर्ल्स बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। यह शिविर 21 मई को आरंभ हुआ था। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अनिल यादव ने बताया कि इस शिविर में संथाल परगना क्षेत्र के दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा जिलों से कुल 525 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। दस दिवसीय शिविर के दौरान कैडेट्स ने अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक चेतना को बढ़ाने वाली विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और नैतिक रूप से सशक्त बनाना था। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को न केवल सैन्य अनुशासन, परेड, और फायरिंग का प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि समाज से जुड़े विविध मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान भी आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्त...