मुजफ्फर नगर, मई 18 -- जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर आर्य समाज मंदिर मुजफ्फरनगर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी एडीएम गजेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी एवं संरक्षक जिला आर्य प्रतिनिधि सभा आनंद पाल, मुकेश आर्य प्रधान आर्य समाज शहर जिलाध्यक्ष, गीतांजलि, अर्चना सिंह द्वारा किया गया तथा प्रणव ध्वनि उच्चारण एवं प्रात: काल में वैदिक यज्ञ आयोजित किया गया। जिला प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल से लगभग 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों में आर्टिस्टिक सिंगल बॉयज एंड गर्ल्स में खुशी, वर्तिका व गोरी ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही आर्टिस्टिक सिंगल जूनियर गर्ल्स व बॉयज कैटिगरी में पूर्विका का व्यापार रेशम पाल ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया, आर्...