कटिहार, मई 17 -- कटिहार, एक संवाददाता। प्रवर रेलवे संस्थान के परिसर में चतुर्थ जिला रैली का शुभारंभ किया गया। 19 मई तक चलने वाली रैली का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने विधिवत रूप से किया। मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीपीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, एसीएम जितेंद्र सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह के दौरान स्काउट, गाइड एवं कब- बुलबुल के प्रतिभागियों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। रैली के दौरान कुल 8 शिविर लगाए गए हैं। शिविर में 120 स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स और रेंजर्स लगातार तीन दिनों तक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेंगे। प्रतिदिन शाम को 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। वहीं 18 मई क...