दरभंगा, जुलाई 3 -- दरभंगा नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर्गत चतुर्थ चरण की अंगीभूत इकाई एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा और जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी के सेवानिवृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बुधवार को विवि मुख्यालय पर धरना दिया। यह धरना गुरुवार को भी जारी रहेगा। संयोजक रतन कुमार झा ने कहा कि पेंशन, पदोन्नति एवं अन्य वांछित लाभों से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का ससमय अनुपालन नहीं हुआ है। यह न्यायादेश एवं मौलिक अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके विरोध में दो दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। उन्होंने कहा अवमाननावाद 1188/18 में आठ जनवरी को सर्वोच्च न्यायालय ने एसबी सिन्हा आयोग से आदेशित एवं विश्वविद्यालय स्तर पर सामंजित शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन, पेंशन, पदोन्नति एवं सेवा तथा सेवानिवृति से संबंधित म...