बोकारो, सितम्बर 2 -- बोकारो। चतुर्थ इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कोलकाता के हल्दीराम बैंक्वेट हॉल में किया गया। इसमें झारखंड टीम के खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड समेत 25 सिल्वर व 26 ब्रोंज मेडल जीतने में सफल रहे। झारखंड टीम की ओर से खेलते हुए बोकारो जिले के विभिन्न स्कूलों के खिलाडि़यों ने कुल 30 पदक जीतने में सफल रहे। यह जानकारी देते हुए झारखंड कराटे टीम के कोच खेदु गोराई ने बताया खिलाडि़यों ने कुमिते व काता स्पर्द्धा में बेहतर प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक जीतेन में सफल रहे। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में कुमिते स्पर्द्धा में रियांश चौधरी, मयान सरभ,अनिका दास, आराध्या, शुद्धि सुमन, ईशा बरनवाल, गगन कुमार साहु व नैतिक प्रसाद शामिल रहे। काता स्पर्द्धा में रियांश चौधरी, रिशिता राज शर्मा, श्रीनिकेश शर्मा ने गोल...