धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 28 फरवरी से दो मार्च तक चतुर्थ अखिल भारतीय लघु पत्रिकाओं का मेला (लिटिल मैगजीन मेला) सह सम्मेलन का आयोजन होगा। लिंड्से क्लब धनबाद में आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। आयोजन शिल्पे अनन्या त्रैमासिक बांग्ला पत्रिका की ओर से किया जा रहा है। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रो. दीपक कुमार सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई। बैठक के बाद प्रो. दीपक ने बताया कि कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा के 70 लेखक, साहित्यकार व कवि भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, विशिष्ठि अतिथि कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह समेत अन्य हिस्सा लेंगे। वर्तमान समय में साहित्यकारों की भूमिका समेत अन्य विषय पर विचार विमर्श करेंगे। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के र...