साहिबगंज, अगस्त 27 -- साहिबगंज। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा भादो शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि पर बुधवार को होगी। शहर के कई स्थानों पर गणेश उत्सव का आयोजन किया जाता है। इसके लिए पूजा आयोजक समितियों की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार की देर रात बेदी पर गणेश प्रतिमा स्थापित कर दी जायेगी और बुधवार को पट का अनावरण कर दिया जायेगा। शहर के सकरूगढ़ में बड़ी गणेश पूजा समिति, शांतिनगर, रसुलपुर दहला, गुल्लीभट्ठा के यदू मोड़ व पंचमोड़वा सहित कई स्थानों पर गणेशोत्सव का आयोजन बडे स्तर पर किया जा रहा है। स्थानीय सब्जी मंडी में इस साल पहली बार गणेश पूजा का आयोजन होगा। यहां भी प्रतिमा व सजावट हो रही है। कई जगह पंडाल व आकर्षक लाईिटंग करायी गयी है। सकरुगढ़ स्थित बड़ी गणेश पूजा समिति ने विशाल पंडाल के अलावा आकर्षक व विशाल गणेश प्रतिमा तैयार कराया है। इस सम...