चाईबासा, जून 30 -- चाईबासा। झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ के राज्य कमेटी के आह्वान पर संघ की पश्चिमी सिंहभूम जिला शाखा ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा। मांग पत्र मे कहा गया है कि झारखण्ड निर्माण काल से ही चतुर्थवर्गीय कर्मियों के साथ न्याय नहीं हो सका है। सबसे प्रमुख मांग अविभाजित बिहार से ही योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर 25 प्रतिशत पदों पर प्रोन्नति के साथ नियुक्ति का प्रावधान रहा है, जबकि झारखण्ड निर्माण के साथ यह सुविधा हमसे छीन कर आयोग में बैठने की बाध्यता कर दी गई है। जो उनके साथ अन्याय है। संघ ने झारखण्ड सरकार के तमाम विभागों में कार्यरत नियमित चतुर्थ वर्गीय कर्मीयों को वरीयता एवं योग्यता के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर एक मुश्त पद प्रोन्नति प्रदान करने की मांग की है। ...