रांची, जून 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड राज्य पुलिस ट्रेड संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति तथा अन्य सेवा शर्त) नियमावली-2025 में निहित प्रावधान के तहत राज्य में चतुर्थवर्गीय ट्रेड से पुलिस ट्रेड में प्रोन्नति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, पुलिस ट्रेड समूह (ग) में 50% नियुक्ति सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जानी है। इस नियुक्ति के लिए वो ही अभ्यार्थी योग्य होंगे, जो झारखंड राज्य के किसी जिला/इकाई/वाहिनी में चतुर्थवर्गीय कर्मी के पद पर कार्यरत हैं एवं उक्त नियमावली के 17 (ii) में सीमित विभागीय परीक्षा में सम्मिलित होने की योग्यता रखते हैं। सीमित विभागीय परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने हस्ताक्षर...