भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मियों को प्रोन्नति मिल सकती है। दरअसल, प्रोन्नति की मांग करते हुए कर्मियों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। उनके मामले में कोर्ट ने अपना आदेश दिया है। इस मामले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने कर्मियों को प्रोन्नति देने के लिए कहा है। इस संबंध में कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे को आवेदन दिया गया है। उन्होंने कहा है कि कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा को मामले की जानकारी देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...