अलीगढ़, जनवरी 22 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बसंत पंचमी कल शुक्रवार को है। इस पर पंचमी पर चतुर्ग्रही योग के साथ कई राजयोगों ने इसे और प्रभावी बना दिया है। पंचमी पर स्कूलों में आयोजनों के साथ विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जयगंज से 21 वर्ष पुरानी शोभायात्रा निकाली जाएगी। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने इस पर्व से जुड़े शुभ योग पर बताया कि शुक्रवार को सुबह 02:28 पर पंचमी तिथि का प्रारंभ होगा जो कि अगले दिन सुबह 01:46 तक रहेगी। वहीं इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06:32 बजे से लेकर शाम 05:40 तक रहेगा। बसंत पंचमी के दिन इस बार मकर राशि में सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र ग्रह विराजमान रहने के कारण पंचमी तिथि के साथ चतुर्ग्रही योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। जो अत्यंत शुभदायक माना जाता है। बसंत ...