प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज। माघी पूर्णिमा का स्नान पर्व एक फरवरी को है। खास बात है कि पर्व पर चतुर्ग्रहीय योग में पुण्य की डुबकी लगाई जाएगी। इस दिन सूर्य मकर राशि में मंगल, बुध व शुक्र के साथ संचरण करेंगे। उत्थान ज्योतिष एवं अध्यात्म संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि पूर्णिमा पर चतुर्ग्रहीय योग का निर्माण होगा। चारों ग्रहों के प्रभाव से बुधादित्य योग, भौमादित्य योग, लक्ष्मीनारायण योग व्याप्त रहेगा, जो पर्व की शुभता में वृद्धि का कारक बनेगा। निदेशक ने बताया कि माघ शुक्लपक्ष पूर्णिमा का मान एक फरवरी को सूर्योदय से पूर्व 5.05 बजे से आरंभ होकर रात में 3.46 बजे तक रहेगा। इस वजह से व्रत व स्नान-दान सहित पूर्णिमा तिथि मानी जाएगी। पूर्णिमा स्नान के साथ ही संगम तट पर तीन जनवरी से चल रहा कल्पवास भी संपन्न हो जाएगा। ...