श्रावस्ती, मार्च 9 -- श्रावस्ती। एसएसबी से निरीक्षक योगेश यादव की अध्यक्षता में रविवार को सिरसिया के चतुरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीमा सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान निरीक्षक ने कहा कि आस पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना नजदीकी चौकियों या फिर टोल फ्री नम्बर 1903 पर जरूर दें। बैठक में उप निरीक्षक सरटो संतोही, उप निरीक्षक बीएस बटोला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...