रामपुर, सितम्बर 14 -- भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस का सिद्धांत रहा है-उनके परिवार को सत्ता नहीं तो दूसरों के लिए समस्या,अस्थिरता का माहौल बनाओ। इस बार कांग्रेसी कुनबा अपनी ही चतुराई के चक्रव्यूह में चारो खाने चित हो रहा है। दो दिवसीय दौरे पर रामपुर आए नकवी ने अपने आवास पर कहा कि कुनबे के कुंड में कैद कुंठित झुंड वाले परिवार तंत्र के पराजित पराक्रमियों का जनतंत्र को परिवार तंत्र की प्ले पाठशाला समझने की नादानी ही उनकी परेशानी और नाकामी का नतीजा हैं। कहा कि मोदी-योगी या किसी भी भाजपा शासित राज्य सरकार ने मुसलमानों सहित किसी भी वर्ग के विकास में कमी नहीं की ,भले ही उनके साथ वोटों में कन्जूसी की गई हो। वक्त आ गया है जब हमें भाजपा के प्रति राजनैतिक पूर्वाग्रह से प्रदूषित किए गए, ...