गिरडीह, फरवरी 20 -- देवरी। देवरी के चतरो बाजार के पास बुधवार को शिव भक्तों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की बारात में आकर्षक झांकी निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भगवान भोलेनाथ के साथ शिव दरबार, राम दरबार सहित अन्य देवी देवता व भूत-बैताल के साथ बारात की आकर्षक झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। इसके लिए आवश्यक पोशाक व सामग्री की खरीदारी पर भी जोर दिया गया। बैठक में उपस्थित शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन (26 फरवरी) को पुरनाबथान से झांकी की शुरुआत की जाएगी। झांकी चतरो मंडी, बरवाडीह मोड़, पुरनीगड़िया, मनकडीहा, बजरंग चौक एवं घासीडीह होते हुए लकड़गढ़ा महादेव मंदिर तक पहुंचेंगी। मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत विवाह रस्म कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर चंदन बरनवाल, बच्चु नारायण सिंह,...