गिरडीह, अप्रैल 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के चतरो (पुरनाबथान) बजरंगबली मंदिर मोड़ के पास अवस्थित श्रवण किराना स्टोर की दीवार में गुरुवार देर रात चोरों ने सेंधमारी कर वहां रखा हुआ करीब एक लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित दुकानदार परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार चतरो निवासी श्रवण साव ने शुक्रवार को बताया कि रोज की तरह गुरुवार को करीब 08:45 बजे रात में अपनी दुकान को बंद कर दिया। उसके बाद वे शादी समारोह में भाग लेने के लिए पचंबा थाना क्षेत्र के लोहपिट्टी गए थे। शुक्रवार सुबह दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलने के बाद दुकान खोली तो वहां से अमूल कंपनी का दूध, काजू, किसमिस, छुहारा, सरसो तेल, नारियल तेल, होर्लिक्स, बिस्कुट सहित करीब एक लाख...