बोकारो, नवम्बर 10 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के टेहरवा पानी टंकी के समीप सवारी गाड़ी सड़क किनारे पेड़ पर से टकरा गई। इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि रविवार दोपहर चतरोचट्टी-सीधाबारा मुख्य सड़क में हुरलुंग की ओर से एक खाली सवारी गाड़ी जेएच02एम 4260 चतरोचट्टी की तरफ जा रही थी। चालक तिसकोपी निवासी अनिल कुमार था, जो विष्णुगढ़ से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर वापस अपने घर तिसकोपी लौट रहा था तभी गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। ऐसे में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो सहित स्वजनों व स्थानीय जनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया है। फिलहाल चतरोचट्टी थाना पुलिस गाड़ी को कब्जे मे लेकर छानबी...