बोकारो, जुलाई 30 -- गोमिया, प्रतिनिधि। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सिधाबारा गांव स्थित ज्ञान ज्योति विद्यालय में बीते कुछ दिनों से लगातार तोड़फोड़ और उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे विद्यालय की पढ़ाई बाधित हो रही है। विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में चतरोचट्टी थाना को लिखित शिकायत देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विद्यालय पहुंची और जांच शुरू कर दी है। विप्रस समिति डालचंद महतो ने बताया कि वर्ष 2010 से ग्रामीणों के सहयोग से गैरमजरुआ भूमि पर संचालित यह विद्यालय अब कुछ शरारती तत्वों के निशाने पर है। जुलाई 2025 से हालात बिगड़ने लगे हैं। 25 जुलाई को विद्यालय के मुख्य द्वार में लकड़ी फंसाकर ताला जड़ दिया गया था, जिसे ग्रामीणों ने हटाया। फिर 28 जुलाई को मुख्य गेट में बालू डालकर फेवीक्विक लगा दिय...