बोकारो, सितम्बर 6 -- गोमिया। चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरो और छोटकी सिधावारा गांव के कुछ युवकों द्वारा मोटर साइकिल जुलूस के शक्ल में उस मार्ग से निकले जो तय मार्ग नहीं है। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जुलूस तय मार्ग से हटकर निकाला गया। जुलूस चतरोचट्टी चौक से अंबेडकर चौक होते हुए कुम्हार टोला तक ले जाया गया, जिससे स्थानीयजनों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी इसी प्रकार जुलूस निकालने पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी और थाना को लिखित शिकायत दी गई थी। इसके बावजूद इस वर्ष भी वही घटना दोहराई गई। बताया गया कि लगभग 18 मोटर साइकिलों पर दो से तीन लोग सवार थे और नारेबाजी भी करते गए। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्र...