गिरडीह, अक्टूबर 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के चतरो बाजार में पूजा कमेटी के सौजन्य से छठ महोत्सव के 16वें अधिवेशन कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसे लेकर चतरो बाजार व आसपास के चौक चौराहों में तोरणद्वार बनाकर बड़का आहर स्थित छठ घाट के पास भगवान सूर्य की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां बना हुआ जलीय पंडाल में श्रद्धालु भगवान भास्कर की प्रतिमा का दर्शन कर सकेंगे। महोत्सव में दिखेगा प्रयागराज महाकुंभ की झलक : छठ महोत्सव को लेकर बनाये गए पंडाल में आये श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ की झांकियों को देख पाएंगे। जहां प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, संगम एक्सप्रेस, त्रिवेणी संगम सहित आईआईटियन बाबा, मोनालिसा, कांटे वाले बाबा, नागा साधु, महिला नागा साधु, अघोड़ी महिला साधु आदि की प्रतिमा बनाया गया है। पंडाल में भगवान ब्रह्मा विष्णु व महेश आदि द...