दरभंगा, जुलाई 1 -- शहर की बागमती नदी किनारे बसे चतरिया मोहल्ले में जल संकट से लोग बेहाल हैं। लोगों का कहना है कि वरदान रही बागमती नदी अभिशाप बन चुकी है। गर्मी में नदी का जलस्तर घटते ही चापाकल व मोटर पंप सूख जाते हैं। पानी की किल्लत से अन्य परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। नहाना-धोना, खाना बनाना मुश्किल हो जाता है। लोग बताते हैं कि हर घर नल-जल योजना बेकार है। पीएचईडी की बिछाई गई वाटर सप्लाई पाइपलाइन में कई जगह लीकेज है। इस वजह से पानी नाले या सड़क पर बहता है। लोग बताते हैं कि मजबूरी में लीकेज को खोदकर पाइप निकालकर बर्तनों में पानी भरकर उपयोग करते हैं। इसे दुरुस्त कराने की शिकायत कई बार अधिकारियों से करने पर भी फायदा नहीं हुआ है। चतरिया के रामानंद मिश्र, नारायण मिश्र, पशुपति मिश्र, कृष्णानंद मिश्र, अनिल कुमार आदि बताते हैं कि एक दशक पहले पानी...