चतरा, अगस्त 15 -- चतरा प्रतिनिधि चतरा फांसीहारी तालाब, जिसे आज मंगल तालाब या भूतहा तालाब के नाम से भी जाना जाता है। 1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा एक ऐतिहासिक स्थान है। यहां 150 से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गई थी। जिनमें प्रमुख नाम सूबेदार जयमंगल पांडेय और सूबेदार नादिर अली खान शामिल हैं। यह तालाब चतरा शहर में स्थित है। भारतीय स्टेट बैंक की चतरा शाखा के पीछे, जेल और अंचल कार्यालय के बीच में है। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, चतरा में अंग्रेजों और क्रांतिकारियों के बीच भीषण युद्ध हुआ था। इस युद्ध में, जयमंगल पांडेय और नादिर अली खान के नेतृत्व में क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, अंतत: क्रांतिकारियों को हार का सामना करना पड़ा और 4 अक्टूबर, 1857 को, 150 से अधिक क्रांतिकारिय...