चतरा, फरवरी 28 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। अतिनक्सल प्रभावित मेराल पंचायत के जेहरा गांव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय से काफी दूरी होने के कारण हजारीबाग जिले के नजदीकी प्रखंड कटकमसांडी विभिन्न कार्यों से बराबर आना- जाना लोग करते हैं। लेकिन चतरा जिले एवं हजारीबाग जिले के सीमांत क्षेत्र पर 4 किलोमीटर सड़क नहीं बनने के कारण मेराल पंचायत के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जेहरा के यशवंत सिंह भोक्ता, भूतपूर्व मुखिया हीरा गंझू, बिनोद यादव, ठाकुरी प्रजापति, डेगन प्रजापति, सुखदेव भुइयां, पूनम देवी, सरस्वती देवी, सरिता देवी, झरनी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय की दूरी मेराल पंचायत से करीब 16 किलोमीटर है जबकि हजारीबाग जिले के कटकमसांडी मात्र 6 किलोमीटर की दूरी है। जहां से प्रतिदिन मेराल पंचायत के कई गांवों के ग्...