चतरा, नवम्बर 15 -- इटखोरी प्रतिनिधि चतरा सांसद कालीचरण सिंह शुक्रवार को भद्रकाली महाविद्यालय के संस्थापक दिवंगत कुमार यशवंत नारायण सिंह के इटखोरी स्थिर घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। इस मौके पर सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि कुमार साहब एक महान व्यक्तित्व के मालिक थे। उन्होंने अपने जीवन को शिक्षा समाजसेवा व धर्म के प्रति समर्पित किया है। उनके जीवन के त्याग व समाजसेवा की भावना से हमसबों को सिख लेनी चाहिए । उनका जाना दुखद है इस क्षेत्र में उनकी भरपाई नहीं हो सकती। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर समाजसेवी देवकुमार बाबू भद्रकाली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर प्रो ललित मोहन चौधरी सतीश कुमार सिंह सांसद प्रतिनिधि कृष्णा साव सुरेंद्र सिंह शिवकुमार सिंह अभय सिंह सुनील कुमार सिंह पौत्र

हिंदी हिन्दुस्तान की ...