रांची, अप्रैल 19 -- पिपरवार, संवाददाता। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने शनिवार को पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरे के क्रम में उन्होंने संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कल्याणपुर, बहेरा, बेंती पंचायतों के विभिन्न गांव में भीषण गर्मी में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं संग बैठक कर विचार- विमर्श किया गया। इसके पश्चात उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे विकास कार्यों सहित जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया साथ ही क्षेत्र में भाजपा के सांगठनिक चुनाव और ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्याओं जैसे गर्मी के दिनों में पेयजल की संकट से निपटने को लेकर इसके निदान किए जाने से संबंधित जनप्रतिनिधियों संग बैठक कर विचार- विमर्श किया। इस दौरे को उपरांत उन्होंने कल्याणपुर ...