चतरा, नवम्बर 22 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। चतरा सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी और वायरल डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुजुर्गों और बच्चों पर इसका असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। सुबह से ही अस्पतालों की ओपीडी में लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं, जो दोपहर बाद तक बनी रहती हैं। सदर अस्पताल चतरा में गुरुवार को तीन ओपीडी संचालित की गईं। ओपीडी-1 में मौजूद डॉ. दयानंद सरस्वती ने 80 मरीजों की जांच की। ओपीडी-2 में डॉ. कुमार उत्तम ने 57 मरीजों को देखा, जबकि ओपीडी-3 में डॉ. अमृता ने 70 मरीजों की जांच की। दोपहर 2 बजे तक तीनों ओपीडी मिलाकर कुल 207 मरीजों का उपचार किया जा चुका था, वहीं कतार में अब भी बड़ी संख्या...