चतरा, अगस्त 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के बीचोंबीच गुजरने वाले एनएच सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों और सड़क टूटी हुई हैं। जिसकी मरम्मत कार्य होना है। मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एसडीओ जहूर आलम ने नो-एंट्री का आदेश जारी किया है। नो एंट्री रात के 8 बजे से रात 2 बजे तक रहेगा। इस दौरान शहर के मुख्य मार्ग से भारी वाहन, बस, ट्रक और चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। छोटे वाहनों और दोपहिया चालकों को भी वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...