चतरा, अक्टूबर 7 -- चतरा प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी को जिले में शीर्ष स्थान पर पहुंचाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं होगी। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने में लगेंगे। उक्त बातें कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने प्रेस कांफ्रेंस कर कही। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो विश्वास जताया है, वे उसपर खरे उतरेंगे और कांग्रेस को जिले में मजबूती देने के लिए तन, मन और धन से पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम बनाई जाएगी, जो पार्टी के विचारों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं और अब किसी भी कार्यकर्ता को उपेक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी नेता...