हजारीबाग, अगस्त 4 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चतरा मोड़ स्थित ऐतिहासिक देवी मंडप में सलाना विशेष पूजा उत्सव इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास, श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित इस भव्य आयोजन में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस भव्य कार्यक्रम में विधायक मनोज यादव के अलावा कई लोग उपस्थित रहे। सुबह पूजा अर्चना की शुरुआत पंडित कृष्णा पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। दोपहर में हवन-पूजन तथा महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांध्यकालीन भक्ति जागरण ने समा बांधा। संध्या में धनबाद से आये सुप्रसिद्ध कलाकारों की टीम द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें देवी माँ की महिमा का गुणगान करते हुए भजन, कीर्तन और झांकियों की अद्भुत प्रस्तुति दी गई। जिनमें मुखिया प्रतिनिध...