चतरा, जून 19 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा जिले में पिछले 4 दिनों के203.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड किया गया है. इस माह में 167 मिमी बारिश की संभावना थी लेकिन रिकॉर्ड तोड़ बारिश मात्र 4 दिनों में हो गया. पिछले वर्ष 2024 में जून माह में मात्र 18 मिमी बारिश हुई थी. बुधवार को हुई दिनभर की तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पडा. कई इलाकों में नालियों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया और कुछ घरों में भी पानी घुस गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण हर साल बारिश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...