चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु जिला परिवहन कार्यालय की ओर से गुरूवार को रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 3 नवंबर से 7 नवंबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी माहेश्वरी प्रसाद यादव, मोटरयान निरीक्षक तथा परिवहन विभाग की टीम द्वारा बस, ऑटो, मैजिक, टेम्पो समेत अन्य सवारी एवं निजी वाहनों में प्रतिबंधित रफ्तार और सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी संदेशों से युक्त स्टिकर व बैनर लगाए जा रहे हैं। साथ ही माइकिंग के माध्यम से आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी लगातार की जा रही है। अभियान के दौरान ड्राइवरों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, ओवरलोडिंग से बचने, नाबालिग ...