रांची, फरवरी 27 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि।राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू ने चतरा टाटीसिलवे प्रवेश द्वार पर स्व. विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगाकर व्यवस्थित चौक निर्माण की मांग की है। उन्होंने राज्य के पथ निर्माण सचिव, डीसी रांची और बीएसआईडीसी पटना, बिहार को पत्र लिखकर ग्रामीणों की मांग पर स्व. विनोद बिहारी महतो के नाम पर चौक निर्माण और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की है। उन्होंने लिखे गए पत्र में कहा है कि चतरा प्रवेश द्वार आसपास की कई पंचायतों को जोड़ता है। वर्तमान में रांची-मुरी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य प्रगति में होने के कारण जाम लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...